Mumbai Double Murder Case 2017: मुंबई की एक सत्र अदालत ने 2017 के एक डबल मर्डर मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने एक बुजुर्ग महिला और दो साल की बच्ची को आग के हवाले कर जान से मार डालने के मामले में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है. अदालत ने कहा कि निसंदेह यह मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है. सत्र न्यायाधीश ए सुब्रमण्यम ने मंगलवार को आरोपी दीपक जाथ के खिलाफ सुनाये गये फैसले में कहा, ‘‘समाज ऐसे अपराधों से घृणा करता है जो समाज की अंतरात्मा को झकझोर देते हैं और इससे समुदाय में आक्रोश पैदा हो जाता है.’’

अभियोजन पक्ष की ये है दलीलअभियोजन पक्ष के अनुसार, जाथ ने अप्रैल 2017 में उपनगर बांद्रा में चार लोगों- दो महिलाओं, 17 वर्षीय एक लड़की और दो वर्षीय एक बच्ची - पर कुछ तरल पदार्थ डाला और उन्हें आग के हवाले कर दिया था. इनमें से एक महिला और दो साल की बच्ची की मौत हो गई थी. मामले के अनुसार, जाथ 17 वर्षीय लड़की को परेशान करता था और जब उसे इसके लिए फटकारा गया तो उसके मन में विद्वेष की भावना आ गई. अदालत ने जाथ के इस दावे को मानने से इनकार कर दिया कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.

क्या बोले न्यायाधीश?न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जिस तरह से लोगों को जान से मारा गया, पीड़ितों पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया और उन्हें बेरहमी से जला दिया, जिसमें एक बुजुर्ग असहाय महिला और एक छोटी बच्ची की मौत हो गई, यह एक कायरतापूर्ण कृत्य को दर्शाता है’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘समाज ऐसे अपराधों से घृणा करता है जो समाज की अंतरात्मा को झकझोर देते हैं और इससे समुदाय में आक्रोश पैदा हो जाता है.’’

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'वो पहले कांग्रेस में थे... उनकी अक्ल ठिकाने आ जाएगी', नाना पटोले ने किसके लिए कही ये बात?