Aditya Thackeray News: शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार (9 जून) को यह आरोप लगाया कि धारावी पुनर्विकास परियोजना का उद्देश्य धारावी के निवासियों का कल्याण नहीं, बल्कि अदाणी समूह को लाभ पहुंचाना है. मुंबई के उत्तर-पूर्वी हिस्से मुलुंड में एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह कहा, "धारावी के लोगों को बसाने के नाम पर जमीन अदाणी समूह को दी जा रही हैं. यह कहां की इंसानियत है? जब हमारी सरकार ने जंगलों को बचाने के लिए मेट्रो कार शेड को आरे से स्थानांतरित करना चाहा तो केंद्र सरकार ने अनुमति ही नहीं दी."
500 वर्ग फुट से कम के मकानों का संपत्ति कर माफ - आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने यह कहा, "जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब 500 वर्ग फुट से कम के मकानों का संपत्ति कर माफ कर दिया गया था. लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद यह फैसला वापस ले लिया गया था. दूसरी ओर, अदाणी समूह को मुंबई की जमीनें लगभग मुफ्त में दी जा रही हैं. बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) देवनार डंपिंग ग्राउंड को सौंपना नहीं चाहती थी, लेकिन अदाणी समूह ने अपने सरकारी संपर्कों के जरिए यह जमीन भी हासिल कर ली."
मुंबई के लोगों को अपने शहर के लिए एकजुट होना होगा- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने यह दावा किया कि देवनार डंपिंग ग्राउंड की सफाई के बाद वह जमीन अदाणी समूह को सौंपी जाएगी और उसकी सफाई की लागत आम नागरिकों से ‘कचरा कर’ के रूप में वसूली जाएगी. आदित्य ठाकरे ने यह कहा, "मुंबई के लोगों को अपने शहर के लिए एकजुट होना ही होगा. यह सिर्फ किसी राजनीतिक पार्टी की लड़ाई नहीं है. अगर लोगों को कहीं और बसाया जाएगा, तो धारावी में अदाणी समूह क्या करेगा?"
यह भी पढ़ें -