मुंबई क्राइम ब्रांच ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े एक बड़े ऑपरेशन में छोटा शकील की गैंग से ताल्लुक रखने वाले सर्वर खान को गिरफ्तार किया है. सर्वर खान का संपर्क छोटा शकील के भाई अनवर से बताया जा रहा है.

क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के बांदा से सर्वर खान और उसके 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया, जबकि गैंग के बाकी 4 सदस्यों को मुंबई और रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया.

50 लाख रुपये की मांग की

गिरफ्तारी का यह मामला कुख्यात ड्रग्स तस्कर साजिद इलेक्ट्रिकवाला के अपहरण से जुड़ा है. 12 जून को साजिद और उसका एक साथी ओशिवरा के होटल अलीबाबा से अगवा किए गए थे.

किडनैपर ने ड्रग डीलिंग से जुड़े 50 लाख रुपये की मांग की थी. आरोपी दोनों की किडनैप कर रायगढ़ के एक फार्महाउस लेकर गए थे, जहां उनकी जमकर पिटाई भी की गई थी. 

क्राइम ब्रांच ने बनाई 6 टीमें

मुंबई क्राइम ब्रांच के DCP राज तिलक रौशन ने बताया कि अपहरण के दौरान साजिद का एक साथी किसी तरह भागने में कामयाब रहा और सीधे मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गया, जिसके बाद 10 जुलाई को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज हुआ.

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने तुरंत 6 टीमें बनाई. रौशन ने बताया कि आरोपियों ने किडनैपिंग के बाद आरोपी साजिद को लेकर पहले रायगढ़ गए, फिर नाशिक, फिर मध्य प्रदेश, उसके बाद दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश गए.

सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है

पुलिस ने बताया कि उनकी हर मूवमेंट पर क्राइम ब्रांच की बारीक नजर थी और फिर सक्रियता से कार्रवाई करते हुए एक महीने बाद उसे कानपुर से साजिद को सुरक्षित छुड़वाया गया.

इस ऑपरेशन में सर्वर खान की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे यूपी के बांदा से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से उनकी गाड़ी, मोबाइल फोन, डोंगल जब्त किया है.

आर्म्स एक्ट के तहत भी कई मामले दर्ज

पुलिस ने आगे बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ इससे पहले MCOCA के तहत मामला दर्ज है. इतना ही नहीं, उसके खिलाफ नारकोटिक्स, एक्सटॉर्शन, किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट के तहत भी कई मामले दर्ज हैं.