मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों ने 29 और 30 जुलाई 2025 की ड्यूटी के दौरान नारकोटिक्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 8.012 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (Hydroponic Marijuana) जब्त की है.
अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में इसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये ड्रग्स अलग-अलग मामलों में जब्त की गई और चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया.
पहला मामलाविशेष खुफिया जानकारी के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने विज़ एयर की फ्लाइट VZ760 से बैंकॉक से आए तीन यात्रियों को रोका. जांच में उनके बैग से 1.990 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है.
ड्रग्स को ट्रॉली बैग के भीतर काले और पारदर्शी वैक्यूम सील पैकेट्स में छिपाया गया था. तीनों यात्रियों को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया.
दूसरा मामला
प्रोफाइलिंग के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने इंडिगो की फ्लाइट 6E1060 से बैंकॉक से आए एक यात्री को रोका. उसके चेक-इन बैग से 6.022 किलो हाइड्रोपोनिक वीड मिली जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ड्रग्स को बेहद शातिर तरीके से बैग के अंदर छुपाया गया था. इस यात्री को भी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें: मुंबई: नाम से कांपता था अंडरवर्ल्ड, रिटायरमेंट से 48 घंटे पहले प्रमोशन, दया नायक बने ACP