Maharashtra Accident: मुंबई के नागपाड़ा में बड़ी दुर्घटना हुई है. पानी की टंकी साफ करते समय दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन भवन में पानी की टंकी सफाई की जा रही थी. पांच मजदूर टंकी में सफाई करने उतरे. अचानक एक-एक कर मजदूर बीमार पड़ने लगे. उन्होंने घुटन महसूस करने की शिकायत की. मजदूरों को पानी की टंकी से बाहर निकाला गया और मौके पर फायरब्रिगेड के कर्मियों को बुला लिया गया था.

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की टंकी से मजदूरों को निकालकर इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने पर पांचों सफाई कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

'काल' बनी पानी की टंकी 

जानकारी के मुताबिक पानी की टंकी निर्माणाधीन बिल्डिंग की बताई जा रही है. दर्दनाक हादसा रविवार (9 मार्च) को सुबह 11.00-11.30 बजे के करीब हुआ. पांचों ठेका सफाई कर्मी थे. मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

सफाई के दौरान हादसा

ठेका सफाई कर्मी पानी की टंकी में बेहोश हो गए थे. पानी की टंकी से सफाई कर्मियों को बाहर निकाला गया. जेजे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है कि काम के दौरान सफाई कर्मी सुरक्षा का पालन कर रहे थे या नहीं. ठेका एजेंसी की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

जानकारी मिल रही है कि दम हादसे के बाद पांचों मजदूरों को जब अस्पताल पहुंचाया गया, तो उनमें से 4 को मृत अवस्था में लाया गया था जबकि  एक को भर्ती कराया गया था. पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है, जबकि बीएमसी द्वारा जानकारी मिली है कि पांचों मजदूरों की जान चली गई है. 

1) हसीपाल शेख-पुरुष/19 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया2) राजा शेख-पुरुष/20 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया3) जियाउल्ला शेख-पुरुष/36 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया4) इमांडू शेख-पुरुष/38 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया5) पुरहान शेख-पुरुष/31 वर्ष, भर्ती कराया गया

ये भी पढ़ें- कुंभ स्नान करने वालों पर राज ठाकरे का विवादित बयान, कहा- 'मैं उस गंगा के गंदे पानी में...'