Maharashtra BEST Bus News: भीड़भाड़, शोरगुल, और हर रोज की भागदौड़, मुंबई की सड़कों पर दौड़ती BEST बसें आमजन की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं. लेकिन, इन्हीं बसों में कभी-कभी ऐसे वाकये भी हो जाते हैं जो शहर की आत्मा को झकझोर कर रख देते हैं. मुंबई की एक सरकारी बस में सफर कर रही 26 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह घटना 10 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे हुई, जब महिला BEST बस रूट संख्या 167 में प्रभादेवी से वर्ली के कुरने चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान, पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को गलत तरीके से छूना शुरू किया और हद पार करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को भी हाथ लगाया.

महिला के शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आईघटना के वक्त महिला निजी कारणों से तुरंत शिकायत नहीं कर पाई, लेकिन 16 अप्रैल को उसने वर्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलते ही मुंबई पुलिस सक्रिय हो गई. डीसीपी जोन 3 दत्तात्रय काम्बले ने बताया, "शिकायत मिलते ही हमने FIR दर्ज कर जांच शुरू की."

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपी तकपुलिस ने BNS की धारा 74 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. साथ ही, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने भी जांच में तेजी दिखाई और एक विशेष टीम बनाई गई. कहा जाता है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. इस कहावत को वर्ली पुलिस ने सच कर दिखाया है. इस टीम ने करीब 25 जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें वह लोकेशन भी शामिल थीं, जहां से आरोपी बस में चढ़ा, उतरा और फिर कहां-कहां गया.

सबसे अहम सुराग मिला बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से, जिसमें देखा गया कि आरोपी महिला के ठीक पीछे खड़ा था. महिला ने आरोपी की पहचान की और इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ग्रेट शिप कंपनी, वर्ली में काम करता है.

हिरासत में आरोपीआखिरकार, आरोपी को पकड़ लिया गया. उसकी पहचान 31 वर्षीय इरफान हुसैन शेख के रूप में हुई, जो बांद्रा के खेरवाड़ी इलाके का निवासी है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद मेडिकल जांच कराई और फिर आगे की कार्रवाई के लिए वर्ली पुलिस स्टेशन भेजा गया.

पूरे घटनाक्रम में पुलिस की सक्रियता और तकनीकी मदद से हुई यह गिरफ्तारी न केवल एक पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समाज को भी यह संदेश देती है कि कोई भी अपराध अब कैमरे की नजरों से छिप नहीं सकता.