Maharashtra: उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन को लेकर MNS का बड़ा बयान, 'राज ठाकरे खुद...'
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की संभावना को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच सामना में संपादकीय को लेकर MNS नेता संदीप देशपांडे ने अपनी बात रखी.

MNS sandip Despande News: महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा से इस बात पर चर्चा होती रही है कि ठाकरे बंधु एक साथ आएंगे या नहीं. अब एक बार फिर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की चर्चा तेजी से हो रही है. एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को लेकर 'सामना' में संपादकीय पर भी अपनी बात रखी.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की संभावना को लेकर 'सामना' में छपे संपादकीय पर संदीप देशपांडे ने कहा, ''सामना में जो संपादकीय लिखा जाता है, उस हर बात पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है लेकिन इस पूरे मामले पर खुद राज ठाकरे अपनी आगे की भूमिका रखेंगे''
राज ठाकरे ने क्या कहा था?
हाल ही में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को स्पष्ट संकेत देते हुए कहा था, ''महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित में हमारे संघर्ष छोटे और महत्वहीन हैं. आगे एकजुट होना मुश्किल नहीं है, लेकिन यह इच्छाशक्ति का सवाल है.''
भाषा रिपोर्ट पर संदीप देशपांडे की प्रतिक्रिया
एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि इस तरह के होर्डिंग बाजी से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा, ''मैने भी रिपोर्ट पढ़ी है. सरकार को हमारे जैसे लोगों को बुलाकर बातचीत करनी चाहिए, उससे हल निकलता है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत पहली से पांचवीं क्लास तक के स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद इस पर विवाद गहरा गया है.
राहुल गांधी के बयान पर देशपांडे क्या बोले?
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान महाराष्ट्र चुनाव का मसला उठाया और निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किए. अब इसे लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता संदीप देशपांडे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि
महाराष्ट्र चुनाव आयोग से जुड़ा जो भी मुद्दा है और राहुल गांधी को उस पर बात करनी है तो निर्वाचन आयोग के सामने अपनी बात रखें. विदेश में जाकर बात रखने में ऐसा कुछ बड़ी बात नहीं है. वहां के लोग भी आकर अपना मुद्दा रखते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























