महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि अजीत दादा नाराज नहीं हैं और हम सब एक हैं कभी. अन्होंने कहा कि, एकनाथ खडसे को उनका ख्याल रखना चाहिए और लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. ये चर्चा में चल रहा था. कि अजित पवार वित्त विभाग को लेकर दिए गए बयान से नाराज हो गए थे इस पर गिरीश महाजन ने सबको ये प्रतिक्रिया देकर साफ कर दिया है कि वे लोग एक साथ है. वहीं अजित पवार ने कहा था कि, हाथ में वित्तीय खाता रखने से हमें झुकाव का माप मिलता है. लेकिन यह नहीं पता कि यह टिकेगा या नहीं. गिरिश महाजन ने क्या कहा?बतादें कि, मंत्री गिरीश महाजन रविवार यानि (24सितंबर) को भगवान गणेश के दर्शन के लिए गए थे. तभी उसी समय उन्होंने एकनाथ खडसे की आलोचना करते हुए कहा कि, अजित दादा नाराज नहीं हैं. हम सब एक हैं. एकनाथ खडसे को देखना चाहिए कि आपका भविष्य क्या है. और वहीं उन्होंने कहा कि एकनाथ खडसे को खड़े होकर लोकसभा को दिखाना चाहिए कि वह क्यों नाराज हैं, वह नाराज हैं. खुश रहें. इसके अलावा जलगांवइस बीच गिरीश महाजन ने एकनाथ खडसे पर जोरदार हमला बोला था. आगे उन्होंने ये भी कहा था कि एकनाथ खडसे को शरद पवार को समझाना व रोक कर रखना चाहिए क्योंकि खड़से को बीजेपी में शामिल होने के लिए इतना नहीं घुसना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनसीपी में रहने वाले लोग वापस हमारे पास आ रहें है. महाजन ने कहा कि हमें ये भी पता है, कि खड़से अजित पवार के पास आने के लिए खड़से क्या-क्या कर रहें है. उन्होंने कहा कि हर किसी के पास एक विचार है, अजित पवार के पास भी है. इसलिए उन्हें अपनी सभी कौशिशें बंद कर देनी चाहिए. आपको बतादें कि, अजित पवार ने शनिवार (23 सितंबर) को बारामती में वित्त मंत्री पद से बड़ा बयान दिया था. अजित पवार ने कहा था, आज मेरे पास अर्थ खाता है. इससे हमें झुकाव का अंदाजा मिलता रहता है. लेकिन, यह कहना बिल्कुल संभव नहीं है कि अर्थ खाता चलने वाला है या नहीं. तभी से ही इस बयान के बाद से ये चर्चाएं जारी है कि अजित पवार नाराज है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ खडसे ने कहा था कि, अजित पवार महागठबंधन में रहेंगे या नहीं, यह उनका आंतरिक सवाल है. लेकिन पिछले कई दिनों से उन्हें लग रहा है कि अजित पवार को दरकिनार किया जा रहा है. इसीलिए उन्होंने यह नारजागी वाली बात कही होगी. इसके बाद ही गिरिश महाजन ने एकदम साफ प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अजित पवार नाराज नहीं हैं, और हम सब एक साथ है. ये भी पढे़ं: Maharashtra: कल्याण का अगला सासंद कौन होगा, बीजेपी नेता रविंद्र चव्हाण ने किया नाम का खुलासा
Maharashtra Politics: वित्त विभाग को लेकर दिए गए बयान से नाराज हैं अजित पवार? जानिए मंत्री गिरीश महाजन ने क्या कहा?
एबीपी लाइव | 25 Sep 2023 12:14 PM (IST)
Maharashtra politics: ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि, अजीत दादा नाराज नहीं हैं, हम सब एक हैं. एकनाथ खडसे को उनका ख्याल रखना चाहिए और लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.
गिरीश महाजन, फाइल फोटो