Maharashtra MHT CET 2022 Application Correction Window Opens: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra Common Entrance Test 2022) के आवेदनों में सुधार के लिए महाराष्ट्र स्टेट सीईटी सेल (MHT CET Cell 2022) द्वारा करेक्शन विंडो (Maharashtra MHT CET 2022 Correction Window) खोल दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2022) के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमएचटी सीईटी (Maharashtra MHT CET Exam 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है - cetcell.mahacet.org ये भी जान लें कि एप्लीकेशन में सुधार करने की अंतिम तारीख 30 जून 2022 है इसके बाद विंडो बंद हो जाएगी.


इन तारीखों पर होगी परीक्षा -


एमएचटी सीईटी परीक्षा ((Maharashtra MHT CET Exam 2022 Dates) का आयोजन अगस्त महीने में होगा. 05 अगस्त से 11 अगस्त के बीच पीसीएम ग्रुप के लिए परीक्षा होगी,  जबकि 12 अगस्त से 20 अगस्त के बीच पीसीबी ग्रुप के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


ऐसे करें करेक्शन –



  • एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cetcell.mahacet.org पर.

  • यहां एप्लीकेशन प्रॉसेस लिंक दियो होगा इस पर क्लिक करें.

  • अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.

  • अब Edit My Application नाम की टैब दबाएं.

  • अब आपको अपने एप्लीकेशन में जो भी सुधार करना है, जिनकी आज्ञा मिली हुई है, वे करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


DU 2nd Phase Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों के लिए फिर से आयोजित करेगी इंटर्नल परीक्षाएं, जानिए जरूरी तारीखें 


Mumbai Job Alert: नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने अपरेंटिस के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI