MHADA Lottery: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए ‘म्हाडा’ ने खुशखबरी दी है. इस साल भी दिवाली से पहले म्हाडा करीब 5,000 घरों की लॉटरी निकालेगा. म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उपाध्यक्ष संजीव जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. इसके साथ ही बीडीडी चॉल पुनर्विकास प्रकल्प के तहत बने कुछ घरों की चाबी मई महीने में लाभार्थियों को सौंपी जाएगी. इस घोषणा के बाद बीडीडी चॉल में रहने वाले नागरिकों को जल्द ही नए घर मिलेंगे.
इसके अलावा, जायसवाल ने बताया कि आगामी वर्ष में मुंबई समेत पूरे राज्य में म्हाडा द्वारा 19,497 नए घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. अकेले मुंबई में 5,199 घरों के निर्माण की योजना बनाई गई है. दिवाली से पहले इन घरों की लॉटरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
खाली घरों को लेकर भी उठाया कदम
संजीव जायसवाल ने कहा, ''म्हाडा, सिडको और अन्य प्राधिकरणों के तहत पहले लगभग 19,000 घर खाली थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 12,500 रह गई है. यानी लगभग 7 से 7.5 हजार घरों को आवंटित किया गया है.'' उन्होंने बताया कि डिस्काउंट ऑफर, योजनाएं और रेंटल हाउसिंग जैसी पहल के जरिए इन घरों का वितरण तेजी से किया जा रहा है. आगामी डेढ़ साल में 90% घरों के आवंटन का लक्ष्य है.
2025-26 के बजट में घरों के निर्माण का बड़ा टारगेट
म्हाडा ने अपने 2025-26 के बजट में मुंबई, पुणे, कोंकण, नासिक, अमरावती, छत्रपति संभाजीनगर और नागपुर क्षेत्रीय मंडलों के माध्यम से कुल 19,497 घरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए 9,202.76 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है.
मुंबई मंडल के तहत कितने घरों के निर्माण का प्रस्ताव?
मुंबई मंडल के तहत 5,199 घरों के निर्माण का प्रस्ताव है, जिसके लिए 5,749.49 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. कोंकण मंडल में 9,902 घरों के निर्माण के लिए 1,408.85 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. म्हाडा के 2024-25 के संशोधित और 2025-26 के नए बजट को प्राधिकरण की हालिया बैठक में मंजूरी दी गई है. 2025-26 के लिए म्हाडा का कुल बजट 15,951.23 करोड़ रुपये और 2024-25 के संशोधित बजट के लिए 10,901.07 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.