मुंबई के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे की पत्नी और उद्धव ठाकरे की मां 'मांसाहेब' मीनाताई ठीकरे की प्रतिमा पर स्याही डालने का मामला सामने आया, जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई. बुधवार (17 सितंबर) की सुबह करीब 6.00 बजे के आसपास किसी ने लाल रंग की स्याही मीनाताई ठाकरे के पुतले पर डाल दी थी.
एक राहगीर ने प्रतिमा पर लाल रंग पड़ा देखा, जिसके बाद उसने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उद्धव ठाकरे के शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मांसाहेब की प्रतिमा की सफाई की गई. इसी बीच पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने दोषी का पता लगाने के लिए 8 टीमें गठित की हैं.
शिंदे गुट ने भी जताई आपत्तिमहाराष्ट्र के गृह और राजस्व मंत्री योगेश कदम ने दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है. शिंदे गुट के नेता योगेश कदम ने मीनाताई ठाकरे को शिवसैनिकों की 'मातृशक्ति' बताया और कहा कि उनकी प्रतिमा पर रंग डालना शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से जुड़ा है.
बाल ठाकरे के कहने पर बनी थी प्रतिमामंत्री ने आगे बताया कि शिवसेना नेता रामदास कदम ने बाल ठाकरे के निर्देश पर मां साहेब की प्रतिमा बनवाई और स्थापित कराई थी. इस घटना पर शिवसेना यूबीटी नेता अनिल देसाई ने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार की विफलता है.
वहीं उद्धव ठाकरे गुट के विधायक महेश सामंन ने मीनाताई ठाकरे को हर कार्यकर्ता के लिए मातृत्व की प्रतीक हैं. उनकी प्रतिमा बुधवार सुबह 6.15 के बाद बिगाड़ी गई है. पुतले पर पेंट डालने वाला व्यक्ति मानस्कि रूप से अस्वस्थ नहीं लग रहा. विधायक ने कहा कि इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब यूबीटी नेता भारत-पाक मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि शिवसेना यूबीटी कि प्रदर्शन के विरोध में मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा का अपमान किया गया है.