Maratha Aarakshan Protest: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार शाम से अगले 48 घंटों के लिए मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, इंटरनेट सेवा बुधवार शाम छह बजे से शुक्रवार (तीन नवंबर) शाम छह बजे तक बंद रहेगी. अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुजाता सौनिक से आदेश मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है. 

Continues below advertisement

अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उठाया ये कदमअधिकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर शहर को छोड़कर यह आदेश गंगापुर, विजयपुर, खुल्दाबाद, फुलंब्री, सिल्लोड, कन्नड, पैठण, सोय्गओं और छत्रपति संभाजीनगर तालुकाओं में लागू रहेगा. अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए डोंगल, ब्रॉडबैंड, वायरलाइन इंटरनेट, फाइबर इंटरनेट के माध्यम से दी जाने वाली इंटनेट सेवा को अगले 48 घंटे की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर कार्यकर्ता मनोज जरांगे द्वारा भूख हड़ताल शुरू करने के बाद पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ को बढ़ावा देने या संगठित होने से रोकने में मदद मिलेगी, जो हिंसा/बर्बरता और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर जीवन की गंभीर हानि और सार्वजनिक/निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं. छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम के बाहर के वे सभी क्षेत्र जिले के ग्रामीण हिस्सों में आते हैं जहां प्रतिबंध निर्धारित अवधि तक प्रभावी रहेगा. बता दें, आरक्षण को लेकर हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अब तक 168 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर हुई हिंसा के बाद एक्शन में पुलिस, अब तक 141 मामले दर्ज, 168 लोग गिरफ्तार