Maharashtra News: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल की भूख हड़ताल पर सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही मराठा आरक्षण के संदर्भ में खुद को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया था. शुक्रे समिति की रिपोर्ट के आधार पर हम मराठा आरक्षण को आगे बढ़ाएंगे. कुनबी पंजीकरण के संदर्भ में आरक्षण को पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका है और इस पर काम पहले से ही चल रहा है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "अनशन पर जाने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो रहा है. मनोज जरांगे पाटिल से अनुरोध करते हैं वो अपने अनशन को वापस लें. सरकार मांगों को पूरा करने के लिए सकारात्मक रूप से अपना काम कर रही है."
मनोज जरांगे की बिगड़ी तबीयतमराठा आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जरांगे पाटिल की तबीयत खराब बताई जा रही है. भूख हड़ताल की वजह से उनको चक्कर आ रहे हैं. जरांगे की तरफ से पानी, भोजन और दवा लेने से मना कर दिया गया, जिसकी वजह से उनका हालत ज्यादा खराब हो गई. उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर कार्यकर्ता भी चिंतित हो गए हैं. वहीं विरोध स्थल पर कार्यकर्ताओं की भीड़ भी बढ़ गई है.
वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से मनोज जरांगे पाटील की सेहत का जायजा लेने का निर्देश दिए गए. हाईकोर्ट की तरफ से सरकारी डॉक्टरों को उनकी सेहत की जांच करने के निर्देश दिए वहीं इलाज करने की भी अनुमति दी गई. जरांगे 10 फरवरी से भूख हड़ताल पर हैं. जस्टिस अजय गडकरी की बेंच की तरफ से कहा गया कि जब सरकार उन्हें शातिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन करने दे रही है तो सरकार को भी उनका सहयोग करना चाहिए. सरकार जब जरांगे का ट्रीटमेंट करवा रही है तो वो ट्रीटमेंट क्यों नहीं ले रहे हैं. कोर्ट की तरफ से जरांगे को इलाज में सहयोग करने की बात कही गई.