Manohar Joshi News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर शिवसेना नेता मनोहर जोशी (Manohar Joshi) की तबीयत बिगड़ गई है. उनकी हालत नाजुक है. उन्हें हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वह हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में हैं. अस्पताल ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बीती रात से उनकी तबीयत खराब होने लगी थी.
मनोहर जोशी को हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. एबीपी माझा के मुताबिक, मनोहर जोशी को अचानक बेचैनी महसूस हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मनोहर जोशी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. मनोहर जोशी का हालचाल लेने के लिए शिवसेना-यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और रश्मि ठाकरे हिंदुजा अस्पताल पहुंचे.
सीएम के अलावा इन जिम्मेदारियों को भी निभायाबता दें कि पूर्व सीएम मनोहर जोशी पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. मनोहर जोशी का राजनीतिक जीवन काफी लंबा रहा है. वह सीएम के अलावा मुंबई नगर निगम के नगरसेवक, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, संसद सदस्य, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं.
पढ़ने के लिए मुंबई आए और फिर यहीं बस गएमनोहर जोशी मूल रूप से बीड के रहने वाले हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर 1937 को रायगढ़ जिले के नंदवी गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम मनोहर गजानन जोशी है. मनोहर जोशी पढ़ाने के लिए मुंबई गए थे. उन्होंने मुंबई में अपनी शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्हें मुंबई नगर निगम में एक अधिकारी के रूप में नौकरी मिल गई, जिसके बाद वह मुंबई में बस गए. उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत शिवसेना के टिकट पर विधान पार्षद चुने जाने से हुई थी. वह 1972 से लेकर 1989 तक तीन बार विधान पार्षद निर्वाचित हुए.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: बहन को नकल कराने पुलिसकर्मी बनकर एग्जा सेंटर पहुंचा भाई, अधिकारी को किया सलाम और फिर..