मुंबई के भायखला इलाके में शुक्रवार (24 अक्टूबर) सुबह 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने पूर्व प्रेमिका पर चाकू से हमला करने के बाद, अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कालाचौकी में रहने वाले सोनू बराई ने मनीषा यादव (24) पर दिन में करीब 11 बजे हमला किया.
यह घटना दोनों के अलग होने के लगभग दो हफ्ते बाद हुई. अधिकारी ने बताया कि मनीषा को हमले में गंभीर चोटें आई हैं और उसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बराई को मनीषा के किसी और से संबंध होने का शक था जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर लिया.
मिलने के बहाने की मनीषा की हत्या
आरोपी सोनू बराई ने अपनी पूर्व प्रेमिका को शुक्रवार की सुबह मिलने के लिए बुलाया, लेकिन अपने साथ एक किचन का चाकू भी ले गया था. अधिकारी के मुताबिक, मनीषा जब मौके पर पहुंची तो बराई ने उस पर दो से तीन बार चाकू से हमला कर दिया.
इसके बाद घायल अवस्था में मनीषा अपनी जान बचाने के लिए भागी और एक निजी अस्पताल में घुस गई. हालांकि आरोपी बराई ने मनीषा का पीछा किया और अस्पताल के अंदर प्रवेश कर उस पर वार किया.
प्रेमी की हत्या कर खुद का काटा गला
इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन बराई के गुस्से में और हथियारबंद होने की वजह से वे ज्यादा कुछ नहीं कर सके. अधिकारी के जरिए प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी बीच बराई ने अपना गला काट लिया और अत्यधिक खून बहने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल मनीषा को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस घटना में प्रेमी और प्रेमिका दोनों की ही दुखद मौत की पुष्टि हुई है. फिलहाल, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच के लिए जुट गई है.