Maharashtra News: मुंबई के दादर रेलवे टर्मिनल पर रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार की सुबह एक शख्स ने खुदखुशी कर ली, जिससे हड़कंप मच गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब दादर टर्मिनल पर ट्रेन के पहुंचने के बाद आरपीएफ ट्रेन की जांच कर रही थी. इस दौरान ट्रेन के एक कोच का बाथरूम अंदर से बंद था. आरपीएफ ने अंदर मौजूद व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बाथरूम में मौजूद व्यक्ति की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. 

आखिरकार आरपीएफ और पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा खोला. इसके बाद टॉयलेट में एक व्यक्ति तौलिए के फंदे से लटका हुआ मिला. हैरानी की बात यह है कि आत्महत्या करने वाले शख्स के कपड़ों में कोई पहचान संबंधी दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं मिला है. इस मामले में मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. रेलवे पुलिस फिलहाल मृतकों या उनके रिश्तेदारों की पहचान करने में जुटी है.

एक दिन पहले एक्सप्रेस ट्रेन में हुई महिला से छेड़छाड़वहीं एक दिन पहले मुंबई से गुजरात जा रही कच्छ एक्सप्रेस में एक महिला यात्री से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के मामले में बांद्रा रेलवे पुलिस ने एक कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया. आरोपी कोच अटेंडेंट की पहचान हरिओम विश्राम मीना(29) निवासी राजस्थान के रूप में हुई. 

बांद्रा रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी कच्छ एक्सप्रेस के एसी कोच में अटेंडेंट के तौर पर तैनात था. इसी दौरान बांद्रा से ट्रेन के रवाना होने पर उसने महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र में ट्रेन में महिलाओं से छेड़छाड़ के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Malegaon Blast Case: मालेगांव केस में पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बड़ी राहत, कोर्ट ने रद्द किया जमानती वारंट