Maharashtra Latest News: पश्चिम रेलवे ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के माहिम और बांद्रा रेलवे स्टेशन के बीच पुल की मरम्मत की वजह से 11-12 अप्रैल और 12-13 अप्रैल की मध्यरात्रि को बड़ी संख्या में उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित होंगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि री-गर्डरिंग की वजह से 9.30 घंटे ब्लॉक रहेगा. 11 अप्रैल को राात 11 बजे से ब्लॉक शुरू होगा और ट्रेन यातायात बंद रहेगा, जो अगले दिन सुबह 8.30 बजे समाप्त होगा.

वहीं 12 अप्रैल को, ब्लॉक रात 11.30 बजे शुरू होगा और अगले दिन सुबह 9 बजे समाप्त होगा. हालांकि, तेज और धीमी लाइनों के लिए सटीक ब्लॉक समय अलग-अलग होगा. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि कार्य के दौरान कुछ उपनगरीय सेवाओं के साथ-साथ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित होंगी.

334 ट्रेनें पूरी तरह रद्द

उन्होंने बताया कि कुल 334 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी. पहले दिन 132 और दूसरे दिन 202, जबकि 185 सेवाएं आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे ने 110 अतिरिक्त सेवाएं पहले दिन 42 और दूसरे दिन 68 संचालित करने की योजना बनाई है.

ब्लॉक के कारण लंबी दूरी की नौ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी, जबकि लगभग 11 अन्य ट्रेनों को या तो विनियमित किया जाएगा या पुनर्निर्धारित किया जाएगा. पश्चिम रेलवे का उपनगरीय नेटवर्क दक्षिण मुंबई में चर्चगेट और पड़ोसी पालघर जिले के दहानू रोड स्टेशन के बीच फैला हुआ है.

ये ब्रिज भी हुआ बंद

इसके अलावा मुंबई का एक सदी पुराना प्रख्यात एल्फिन्स्टन रोड ओव्हर ब्रिज (ROB) दो साल तक अब बंद रहेगा क्योंकि इसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है. देश की आर्थिक राजधानी के पूर्वी और पश्विमी हिस्से को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण संपर्कों में से एक यह पुल मध्य मुंबई में परेल और प्रभादेवी इलाकों को जोड़ता है. इस पुल का पुनर्निर्माण मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमडीए) की ‘सेवरी वर्ली एलीवेटेड कनेक्टर परियोजना’ के तहत किया जा रहा है.

पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने से इसे ध्वस्त करना आसान हो जाएगा. इस आरओबी के बंद होने से खासकर दादर, लोअर परेल, करी रोड और भारतमाता इलाके में यातायात जाम हो सकता है. मुंबई यातायात पुलिस ने मंगलवार को इसको लेकर अधिसूचना जारी की और जनता से यातायात व्यवस्था संबंधित आपत्तियां मांगी हैं. लोग 13 अप्रैल तक अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते है. मौजूदा एल्फिन्स्टन आरओबी 13 मीटर चौड़ा है.