Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report 05 September 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस हफ्ते भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम केंद्र मुंबई (Mausam Kendra Mumbai) ने इस हफ्ते महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की संभावना जताई है. ऐसे में मौसम विभाग ने सोमवार को परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं मंगलवार को धुले, नंदुरबार, नासिक, सोलापुर, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा में येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को अहमदनगर, पुणे, सातारा, जालना, परभणी, बीड, लातूर, उस्मानाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुरुवार के लिए सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर और उस्मानाबाद में येलो अलर्ट जारी हुआ है. शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम इसी तरह का रहेगा. दूसरी तरफ राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है.
आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबईमुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे. सोमवार को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मंगलवार से गुरुवार के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश होने के आसार हैं. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 36 दर्ज किया गया है.
पुणेपुणे में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. सोमवार से बुधवार के दौरान हल्की, गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम, जबिक शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शख्स ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मांगा 1000 करोड़ का मुआवजा, मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
नागपुरनागपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. सोमवार से शुक्रवार के दौरान गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. वहीं शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 59 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
औरंगाबादऔरंगाबाद में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे. सोमवार से गुरुवार के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 है.
ये भी पढ़ें- Mharashtra News: एकनाथ शिंदे सरकार ने वापस ली MLC बनाने के लिए भेजी गई उद्धव ठाकरे सरकार की लिस्ट, इन लोगों का था नाम