Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report 04 July 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बारिश का दौर जारी है. मानसून के सक्रिय होने के बाद से जमकर बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में 5 जुलाई तक मॉनसून की बारिश कम हो जाएगी और इसके बाद मानसूनी बारिश फिर से शुरू होने की संभावना है. इसके बाद पूरे प्रदेश में मानसून का असर दिखने लगा और बारिश होगी. दूसरी तरफ राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
मुंबईमुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 64 दर्ज किया गया है.
पुणेपुणे में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते यहां मुंबई जैसा ही मौसम रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 94 दर्ज किया गया है.
नागपुरनागपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 37 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Floor Test Live: विधानसभा में आज सीएम एकनाथ शिंदे करेंगे फ्लोर टेस्ट का सामना, यहां जानिए सभी बड़े अपडेट्स
नासिकनासिक में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से सामान्य दर्जे की बारिश की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 29 है.
औरंगाबादऔरंगाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 8 है.
ये भी पढ़ें- Mumbai News: सपा नेता अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- जाते जाते औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदल दिया