Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अगले महीने की शुरुआत तक बारिश की संभावना बन रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 1 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इस बीच मुंबई में मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन पुणे, औरंगाबाद और विदर्भ के क्षत्रों में 1 मार्च के दौरान बादल छाएंगे और बारिश हो सकती है. नागपुर में आज भी बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इस बीच राज्य के तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 मार्च के बाद ही कई जगहों पर अब मौसम साफ होगा. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?

मुंबई

मुंबई में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 130 दर्ज किया गया है.

पुणे

पुणे में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 117 दर्ज किया गया है.

नागपुर

नागपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

नासिक

नासिक में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 है.

औरंगाबाद

औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 113 है.

ये भी पढ़ें-

Nawab Malik Arrest: दाऊद कनेक्शन में गिरफ्तार महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik के परिवार में कौन-कौन है? जानिए

Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel महंगा हुआ या सस्ता ? यहां करें चेक