Mumbai Weather Forecast: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मुंबई में वक्त से कुछ दिन पहले ही मानसून पहुंच गया है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे तापमान काफी चे आ गया हैं. मुंबई समेत अन्य इलाके के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पड़ोसी पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिससे रविवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर चार घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा. कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र तट पर अनुकूल परिस्थितियों की वजह से दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य समय से दो दिन पहले रविवार (9 जून) को मुंबई पहुंच गया. जबकि यह आमतौर पर 11 जून तक आता है, हालांकि पिछले साल ऐसा हुआ था.

रायगढ़ और रत्नागिरी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना

ठाणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर, सातारा और जलगांव सहित महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में भी पिछले एक दिन में अच्छी बारिश हुई. आईएमडी अधिकारी ने बताया कि अरब सागर के ऊपर 'बिपरजॉय' चक्रवात के कारण 24 जून को इसकी शुरुआत होगी. मुंबई में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ तूफान की आशंका हो सकती है, जिसकी संभावना 51 से 75 प्रतिशत के बीच है. कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक रायगढ़ और रत्नागिरी जैसे पड़ोसी क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की अधिक संभावना है.

IMD ने किन इलाकों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सिंधुदुर्ग और उसके पड़ोसी जिले कोल्हापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अधिकांश क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा पर जोर दिया गया है. महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों, विशेष रूप से मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:

'पंकजा मुंडे हारीं तो जीवित नहीं...', कसम खाने वाले युवक का मिला शव