Stone Pelting in Ahmednagar: बीती रात महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अंतर्गत आने वाले गजराज नगर इलाके में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. पथराव के अलावा उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. हिंसक झड़प के दौरान तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी की घटना किस बात को लेकर हुई है पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है.

हिंसा में कई लोग घायलपीटीआई में छपी खबर के अनुसार, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में दो समूहों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को बताया कि झड़प में शामिल लोगों ने कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया और पथराव किया. उन्होंने बताया कि अहमदनगर पुलिस ने मंगलवार देर शाम हुई इस घटना के सिलसिले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस संबंध में दंगे संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

अहमदनगर एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘गजराज नगर इलाके में एक मस्जिद के पास से गुजर रहे समूह के एक युवक को एक प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर पीटा, जिसके बाद दोनों समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘झड़प के दौरन एक दोपहिया वाहन को आग लगा दी गई और एक चौपहिया वाहन समेत दो वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया.’’

अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान पथराव भी हुआ. उन्होंने बताया कि इस दौरान चार लोग घायल हो गए. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सोशल मीडिया मंच पर एक ‘स्टेटस’ को लेकर दोनों समूहों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने का आग्रह भी किया.

ये भी पढ़ें: Veer Savarkar Row: 'कोई भी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा', नितिन गडकरी ने राहुल गांधी से की मांफी की मांग