Two Family Member Commit Suicide In Palghar: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में गुरुवार को एक ही परिवार के दो लोगों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. पालघर के केलवा थाना क्षेत्र (Kelwa police station) के कांद्रे भूरे गांव (Kandre Bhure village) में अपने बेटे के शव को देखकर कुछ देर बाद ही 40 वर्षीय महिला ने भी मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे घटी. मृतक 26 वर्षीय शैलेश पाटिल (Shailesh Patil) एक मॉल में काम करता था. उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने कहा कि उसकी मां कल्पना (Kalpana) ने शैलेश को पड़ोस के एक खेत में मृत पड़ा हुआ पाया और इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस को सूचित किये बिना ही परिवार ने दोनों का किया अंतिम संस्कारकल्पना के पति और उनकी बेटी ने इस बारे में पुलिस या अस्पताल को सूचित किये बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. इस पूरे मामले पर केलवा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि आखिर परिवार के दो लोगों ने आत्महत्या क्यों की और परिवार ने अंतिम संस्कार से पहले पुलिस को इस बारे में सूचित क्यों नहीं किया.
पुलिस ने दर्ज किया आकस्मिक मौत का मामलापुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनका परिवार कह रहा है कि उन्हें किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है लेकिन हम ये पता लगाएंगे कि उन्होंने हमें इस बारे में सूचित क्यों नहीं किया, जानकारी जुटाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.