महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने देश की पहली टेस्ला (Tesla Model Y) कार खरीदी है. खूबसूरत सफेद आलीशान गाड़ी की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और कहा है कि राज्य के परिवहन मंत्री होने के नाते उन्होंने इसे खरीदने की कोशिश की और इसमें सफल रहे.
परिवहन मंत्री और एकनाथ शिंदे की शिवसेना से नेता प्रताप सरनाइक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स में बने 'टेस्ला एक्सपीरिएंस सेंटर' से अपनी गाड़ी की डिलीवरी ली.
'ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर होने के नाते खरीदी Tesla'प्रताप सरनाइक ने कहा, "मैंने अपने पोते को पहले ही यह गाड़ी गिफ्ट कर दी है. हालांकि, गाड़ी लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पर्यावरण बचाने के संदेश से मैंने यह गाड़ी ली है. राज्य का ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ले रहा है, यह मैसेज देने के लिए मैंने यह गाड़ी ली है."
परिवहन मंत्री ने आगे कहा, "आने वाले 10 साल में महाराष्ट्र में पूर्ण रूप से EV आनी चाहिए. यह सरकार का संकल्प है और हमें इसे पूरा करना है. परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने यह कार खरीदी है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा EV खरीदें. टेस्ला ही नहीं, बल्कि कोई भी ईवी खरीदें और पर्यावरण बचाएं."
'खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं'उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पर्यावरण की काफी हानि हो रही है. मैं अपने आपको खुशनसीब समझता हूं कि टेस्ला कंपनी की पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को दी है. इसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं."
इसी के साथ मंत्री ने दावा किया कि ईवी को लेकर जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए, भारत सरकार उसके लिए सकारात्मक है. सहूलियत के लिए अटल सेतु आदि पर टोल नाके फ्री कर दिए गए हैं.
प्रदेश के लिए 5150 इलेक्ट्रक बसें खरीदी गईं- प्रताप सरनाइकमिनिस्टर ने कहा, "मैंने 5150 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी हैं. इन बसों के माध्यम से गांव-खेड़े के लोगों को भी ईवी की सुविधा दी जा रही है. आज की तारीख में 480 ईवी पब्लिक ट्रासंपोर्ट चल रही हैं. लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और खुश हैं. मुंबई में भारी बारिश के बीच बाकी की गाड़ियां तो रास्ते में बंद हो गई थीं लेकिन ईवी अच्छे से चल रही थी. इसलिए लोगों को अब धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि ईवी का क्या फायदा होता है."