Maharashtra NCRB Data 2022: भारत में 2022 में दंगों के सबसे अधिक 8,218 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनसीआरबी ने सोमवार को 'भारत में अपराध 2022' रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत आपराधिक मामले दर्ज करने में महाराष्ट्र (उत्तर प्रदेश के बाद) दूसरे स्थान पर रहा.


महाराष्ट्र में अपराध के मामले चौंकाने वाले
आंकड़ों से यह भी पता चला कि महाराष्ट्र 2022 में 2,295 हत्याओं के साथ उत्तर प्रदेश तथा बिहार के बाद हत्या के मामलों में तीसरे स्थान पर और राजस्थान, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के बाद बलात्कार के मामलों में चौथे स्थान पर रहा. महाराष्ट्र में बलात्कार के 2,904 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में 2022 में (आईपीसी की धाराओं के तहत) कुल 3,74,038 आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि 2021 में 3,67,218 और 2020 में 3,94,017 मामले दर्ज किए गए थे.


महाराष्ट्र में बढ़े दंगे के मामले
पिछले साल महाराष्ट्र में दंगों के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिससे राज्य इस श्रेणी में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मामले आईपीसी की धारा 147 से 151 (दंगा और गैरकानूनी सभा से संबंधित) के तहत दर्ज किए गए थे. आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र में दंगों के कुल 8,218 मामले दर्ज किए गए.


राष्ट्रीय रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वर्ष 2022 में विदेशियों के खिलाफ अपराध के मामलों में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आंकड़ों के अनुसार, 2022 में दिल्ली में विदेशियों के खिलाफ अपराध के कुल 40 मामले दर्ज हुए, जो 2021 में दर्ज किए गए 27 मामलों से अधिक हैं. हालांकि ये 2020 में दिल्ली में दर्ज विदेशियों के खिलाफ अपराध के 62 मामलों की तुलना में कम हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में विदेशियों द्वारा किए गए अपराधों में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में 2022 में विदेशियों द्वारा किए गए अपराधों के कुल 256 मामले दर्ज हुए, जबकि 2021 में यह संख्या 322 और 2020 में 168 थी. 


ये भी पढ़ें: Ambedkar Death Anniversary: डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि आज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि