Maharashtra Student Protest: महाराष्ट्र में सोमवार को छात्रों ने शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के बाहर जोरदार प्रदशर्न किया. छात्रों ने प्रदर्शन ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में किया. छात्रों की मांग है कि कोरोना महामारी के चलते 10वीं व 12वीं के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए. 

सोमवार को यह प्रदर्शन धारावी के अशोक मिल नाका के पास किया गया. इसे लेकर अधिकारी ने बताया कि छात्रों को मंत्री आवास पर जाने से रोकने के लिए सख्ती से काम लिया गया. इसे लेकर पुलिस की ओर से कहा गया कि छात्रों के पास इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी. वो केवल सोशल मीडिया पर फैलाए गए संदेशों के चलते यहां एकत्रित हुए. 

पुलिस ने कहा, पुलिस के द्वारा हल्का लाठीचार्ज किया गया जिसमें कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ है. कुछ को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया था, जिन्हें बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसे लेकर डीसीपी प्रणय अशोक से जब यह पूछा गया कि क्या यह भीड़ विकास फाटक उर्फ 'हिंदुस्तानी भाऊ' के निर्देश पर जमा हुई थी? तो उन्होंने कहा कि फिलहाल यह जांच का विषय है. 

मंत्री ने दिया ये बयान

इस प्रदर्शन को लेकर शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ का कहना है कि वह इस मामले पर चर्चा कर कोई फैसला लेंगी. उन्होंने कहा, ''हम छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर लगातार चर्चा कर रहे हैं. मैंने छात्रों से कहा कि मेरे साथ चर्चा करें, मैं आगे फैसला करूंगी. लेकिन हमें स्कूली छात्रों की शिक्षा में दो साल के नुकसान को भी ध्यान में रखना होगा.''

यह भी पढ़ें

Tipu Sultan Controversary: टीपू सुल्तान विवाद पर मुंबई मेयर का बयान, कहा- नहीं रखा किसी गार्डन का नाम

Mumbai Corona Update: मुंबई में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.5 प्रतिशत, यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े