Maharashtra News: हिंडनबर्ग रिपोर्ट की एक रिपोर्ट के बाद शेयर में काफी गिरावट देखी जा रही है है. इस बीच शिवसेना सांसद (उद्धव ठाकरे गुट) प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने एलआईसी (LIC), एसबीआई (SBI), आदि की होल्डिंग्स के  कथित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए  नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस का नोटिस दिया है.


विपक्षी दल ने की ये मांग
विपक्षी दल अडाणी मुद्दे, सीमा पर चीनी अतिक्रमण और राज्यों में राज्यपालों की भूमिका को उठाने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष ने भी बुधवार को बजट की आलोचना की, केंद्र पर बढ़ती कीमतों, बढ़ती आर्थिक असमानताओं और बेरोजगारी को दूर करने के लिए कम करने का आरोप लगाया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद बिनॉय विश्वम ने भी अडाणी स्टॉक क्रैश पर चर्चा की मांग की है.


कब समाप्त हो रहा है पहला सत्र
संसद का बजट सत्र मंगलवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति मुर्मू के पहले संबोधन और आर्थिक सर्वेक्षण को पटल पर रखे जाने के साथ शुरू हुआ. सत्र का पहला भाग 14 फरवरी को समाप्त हो रहा है और दूसरा भाग 12 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. सरकार की सत्र के दौरान करीब 36 विधेयक लाने की योजना है.


अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर टूटा
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर गुरूवार को शुरुआती कारोबार में 15 प्रतिशत टूट गया. इसके एक दिन पहले, बुधवार को कंपनी ने अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की थी. हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था. बीएसई पर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत टूटकर 1,809.40 रुपये पर आ गया. समूह की अन्य कंपनियों का प्रदर्शन भी लगातार छठे दिन कमजोर रहा. अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट आई.


ये भी पढ़ें: Budget 2023 Reaction: बजट को लेकर NCP नेता अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'इसमें महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं'