Maharashtra MPSC Medical Officer Recruitment 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (MPSC Medical Officer Recruitment 2022) के बंपर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये वैकेंसीज (Maharashtra Government Job) महाराष्ट्र के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल्स के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Maharashtra Sarkari Naukri) के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 427 पदों (Maharashtra Medical Officer Recruitment 2022) को भरा जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (MPSC Medical Officer Jobs) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.

जरूरी तारीखें –

एमपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों (Maharashtra MPSC Medical Officer Recruitment 2022) पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 25 जुलाई 2022 से और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 17 अगस्त 2022. ये वैकेंसीज विज्ञापन संख्या 70/2022 के अंतर्गत निकली हैं.

कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई –

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को mpsconline.gov.in पर जाना होगा. इसके साथ ही इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तय की गई है.

कितनी है फीस और कैसे होगा सेलेक्शन –

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. हालांकि उस केस में अगर बहुत ज्यादा आवेदन आते हैं तो चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 394 रुपए और आरक्षित श्रेणी के लिए 294 रुपए है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें:

Punjab Government Job: पंजाब लोक सेवा आयोग ने Section Officer के पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट 

Delhi Government’s Special Coaching: अगले हफ्ते से शुरू होगी दिल्ली सरकार की स्पेशल कोचिंग, 10वीं और 12वीं के ये छात्र उठा सकेंगे लाभ 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI