MLAs With CM Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) का राजनीतिक रंग हर घंटे बदलता जा रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shivsena) में दरार बढ़ती जा रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से सिर्फ 16 विधायक अब सीएम ठाकरे के खेमे में हैं. ऐसे में पार्टी में खलबली मची हुई है. इस बीच विधायकों के साथ-साथ अब सांसद भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में आते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों में मुताबिक 17 सांसद एकनाथ शिंदे के सम्पर्क में हैं. थाने के सांसद राजन विचारे और कल्याण के सांसद श्रिकांत शिंदे गुवाहाटी में मौजूद हैं. वसीम सांसद भावना गवली, पलघर सांसद राजेंद्र गवित, रामटेक सांसद क्रुपाल तुमने ने भी अपना समर्थन दिखाया है.
बताया जा रहा है कि अब तक एकनाथ शिंदे के खेमे में कुल 48 विधायकों के पहुंचने का दावा उनके समर्थकों की तरफ से किया जा रहा है, जिसमें 7 आज सुबह पहुंचे ऐसा बताया जा रहा है. शिंदे के साथ होटल में अब शिवसेना के 41 और 4 निर्दलीय विधायकों को मिलाकर कुल 45 विधायक हैं. वहीं सीएम ठाकरे के साथ 16 विधायकों को बताया जा रहा है.
सीएम ठाकरे के साथ ये 16 विधायक
चिमणराव पाटीलराहुल पाटीलसंतोष बांगरवैभव नाईक सुनील राऊतरविंद्र वायकर सुनील प्रभू दिलीप लांडे प्रकाश फार्तफेकर संजय पोतनीस अजय चौधरी कैलास घाडगे पाटीलआदित्य ठाकरे (मंत्री)भास्कर जाधवराजन साळवीउदय सामंत (मंत्री)
सीएम की कुर्सी पर मडराता संकट
एक तरफ कयास लगाये जा रहे हैं कि शिंद के खेमे में अभी 34 विधायक शामिल नहीं हुए हैं, यही वजह है कि शिंदे अभी खुलकर मुकाबले के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिस तरह से उद्धव ठाकरे बीते दिन फेसबुक के माध्यम से जनता से रूबरू हुए, उसके बाद उनका सरकारी आवास छोड़ना, इसके अलावा उनके बेटे आदित्य ठाकरे का अपने ट्विटर हैंडल से अपने नाम के आगे से मिनिस्टर हटाना, इन तमाम बातों से यही साबित हो रहा है कि उद्धव ठाकरे को अब पक्का यकीन हो चला है कि परिस्थितियां एकदम उनके विपरीत हो चुकी हैं और अब उनकी कुर्सी जाना तय है. हालांकि ये सब कयास हैं, हकीकत क्या है यह सब बहुत जल्द ही साफ हो जाएगा.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के नंबर गेम में बढ़ते दिख रहे एकनाथ शिंदे, जानें अब कितने विधायकों है समर्थन