Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने राम मंदिर (Ram Mandir), मोटर वाहन एक्ट और इंडिया गठबंधन समेत विभिन्न मुद्दों पर सोमवार को अपनी राय रखी. राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ''मंदिर अभी अधूरा है.अधूरे मंदिर में स्थापना करना गलत होगा. ऐसे समय में इलेक्शन का स्टंट करना इनकी आदत है.'' राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.


संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के कई सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था. इस मुद्दे पर पटोले ने कहा, ''काले कानून बनाने के लिए विपक्ष के सांसदों को निलंबित किया गया.'' केंद्र सरकार मोटर वाहन एक्ट में सुधारना लाया गया. पहले उल्लंघन करने पर 1,000 रुपए का फाइन था जो फाइन अब बढ़ा दिया गया है जबकि सजा भी दुगनी कर दी गई है. नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस इस कानून का विरोध कर रही है.


क्या नीतीश बनेंगे संयोजक?
क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जाएंगे? इस सवाल पर नाना पटोले ने कहा, ''ऐसा हो सकता है. उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. जो निर्णय लिया जाएगा उसका समर्थन किया जाएगा. कुछ भी हो सकता है.'' वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर नाना पटोले ने कहा, ''गारंटी का किसी ने कॉपीराइट नहीं लिया है. जो किया जा सकता है लोगों के बीच में वही गारंटी होती है. लेकिन वादे करना फिर झूमलेबाजी करना यह अपमान है. हमने जो गारंटी दी वह हम पूरी कर रहे हैं.''


महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट गुजरात जाने पर यह बोले पटोले
बीते साल कई बड़े प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात चले गए थे, इसको लेकर विपक्ष ने महाराष्ट्र  सरकार पर निशाना साधा था. इस पर नाना पटोले ने भी सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए कहा, ''खोखे की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यंत्री ने बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट में 75% पैसा भरा था और गुजरात इसमें 25% भरेगी. दिल्ली में बैठे दो आका हैं उनके कहने पर सब चीजें होती हैं. डायमंड उद्योग यहां से नहीं गया है. ये झूठ बोल रहे हैं. राज्य के सीएम और डीसीएम भी झूठ बोलने का काम कर रहे हैं.''


ये भी पढ़ें- Mumbai Police: मुंबई पुलिस बनी 'फूड डिलीवरी एजेंट', मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के लिए इस तरह बिछाया जाल