महाराष्ट्र के मीरा-भाईंदर के काशीमीरा इलाके के दचकुल पाड़ा में बीती रात दो गुटों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद मंगलवार (21 अक्टूबर) की सुबह कुछ लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की खबर सामने आयी है. सड़क किनारे खड़े ऑटो रिक्शा के शीशे तोड़ कर इलाके में उपद्रव मचाया गया.

Continues below advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही कश्मीरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ लोग हाथों में डंडे, लोहे की रॉड और पत्थर लेकर आए और रिक्शों के शीशे तोड़ दिए. इससे स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल है. इस बीच पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर उपद्रवियों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक घटना स्थल पर पहुंचे और नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और स्थिति की जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. 

Continues below advertisement

उन्होंने इस क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. फिलहाल पुलिस ने दचकुल पाड़ा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.