Mumbai University’s LLM Exam Postponed, New Dates Yet To Annouced: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) के लॉ ऑफ मास्टर प्रोग्राम (Mumbai University LLM Exams 2022) के छात्र आजकल परेशानी का सामना कर रहे हैं. यहां के एलएलएम फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं (Mumbai University LLM 1st Semester Exams 2022) स्थगित कर दी गई हैं और नई परीक्षा तारीखों के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में छात्र असमंजस की स्थिति में हैं और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं बाकी यूनिवर्सिटीज की तरह मुंबई यूनिवर्सिटी की एलएलएम परीक्षाएं जून-जुलाई के महीने में न आयोजित हों. बता दें कि यूनिवर्सिटी की एलएलएम पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 मई 2022 से आयोजित होनी थी जिन्हें आगे बढ़ा दिया गया है.

इस तारीख को जारी हुआ था सर्कुलर –

बता दें कि मुंबई यूनिवर्सिटी की एलएलएम पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित (Mumbai University LLM Exams 2022 Postponed) होने की सूचना 04 मई को दी गई थी. उसके बाद से अभी तक नई तारीखों के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इससे छात्र आगे के लिए कोई योजना नहीं बना पा रहे हैं. पहले घोषित हुई तारीखें प्रैक्टिस करने वाले कैंडिडेट्स और कोर्ट के टाइमिंग के हिसाब से मुफीद थी क्योंकि कोर्ट में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं.

क्या कहा था एजुकेशन मिनिस्टर ने –

जिस बीच मुंबई यूनिवर्सिटी की एलएलएम परीक्षाएं स्थगित होने की सूचना आयी थी उसके कुछ दिन पहले ही एजुकेशन मिनिस्टर ने ट्वीट किया था कि राज्य में सभी यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं जून और जुलाई के महीने में ऑफलाइन करायी जाएंगी.

हालांकि यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट ने कहा था कि वे अपनी परीक्षा तारीखें नहीं बदलेंगे लेकिन कुछ ही दिन बाद परीक्षाएं स्थगित हो गईं. नई तारीखों की घोषणा न होने से छात्र परेशान और असमंजस में हैं.

यह भी पढ़ें:

Punjab Sarkari Naukri: पंजाब में क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, भरे जाएंगे 1200 पद 

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली नौकरियां, ये है लास्ट डेट