Maharashtra News: बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने कल्याण डोम्बिवली (Kalyan Dombivali) नगर निकाय के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें 23 जनवरी को बाल ठाकरे के जयंती समारोह (Bal Thackeray Jayanti) के लिए शिवसेना (उद्धव बालसाहेब ठाकरे) गुट को दी गई मंजूरी वापस ले ली गई थी. न्यायमूर्ति सुनील शुकरे और न्यायमूर्ति एम डब्ल्यू चंदवान की पीठ ने 20 जनवरी को कल्याण डोम्बिवली नगर निगम (केडीएमसी) के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें कार्यक्रम की अनुमति वापस ली गई थी.
केडीएमसी के आदेश को किया गया रद्द केडीएमसी (KDMC) ने 11 जनवरी को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की कल्याण इकाई के प्रमुख विजय साल्वी को कल्याण शहर में 22 और 23 जनवरी को कार्यक्रम करने की अनुमति दी थी. हालांकि, 17 जनवरी को केडीएमसी ने कोंकण डिवीजन (Konkan Division) शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए अनुमति वापस ले ली. इसके बाद साल्वी ने अपने वकील राजेद दतार के जरिये केडीएमसी के रद्दीकरण आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. साल्वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा.
बालासाहेब ठाकरे की जंयती पर होगा कई कार्यक्रमों का आयोजनबालासाहेब ठाकरे की जंयती पर प्रदेशभर के जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. महाराष्ट्र विधानमंडल में भी आज बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की तस्वीर का अनावरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने पूरे ठाकरे परिवार को इस आमंत्रित किया है. वही ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ उद्धव ठाकरे के पास बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर उद्धव ठाकरे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. जिसके बाद षण्मुखानंद सभागार में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जाएगा. जिसमें उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 97वीं जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके अलावा यूटीबी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: Bal Thackeray Jayanti 2023: बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर आज VBA से गठबंधन कर सकते हैं उद्धव ठाकरे, 1 बजे ऐलान संभव