Naigaon Firing: महाराष्ट्र के पालघर जिले के नायगांव में गोलीबारी की घटना में 8 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन को गोली लगी है. एक व्यक्ति को सर पर, एक को पैर में और एक को कंधे के पास गोली लगी. घायलों को विवान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच अन्य मारपीट में घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई है.
गोलीबारी का कारण और हथियार का विवरण शाम पांच बजे तक साफ नहीं हो पाया. पुलिस का कहना है कि तीन लोगों को बुलेट इंजरी है.
अस्पताल ने कहा कि अभी तक 3 लोगों को बुलेट लगने की बात सामने आई है, बाकी इंजरी की जांच की जा रही है. बाकी लोगों को कैसे और कितनी चोट लगी है उसका डिटेल अस्पताल से लिया जा रहा है.
आखिर पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग कैसे हुई? क्या आरोपी हथियार के साथ पहुंचा था? क्या उसके पास लाइसेंस वाला हथियार था या अवैध था या फिर किसी अन्य पुलिस कर्मी का हथियार छीन कर फायरिंग की गई ये अभी स्पष्ट नहीं है. मुंबई अहमबदाबाद हाईवे पर मौजूद प्राइवेट अस्पताल विवान में घायलों को भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बढ़ेंगी धनंजय मुंडे की मुश्किलें? MVA ने की इस्तीफे की मांग