Maharashtra Murder News: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के खारघर स्थित अपने किराये के फ्लैट में 45-साल के एक पाकिस्तानी नागरिक ने घरेलू विवाद के कारण अपनी 35-साल की पत्नी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार (10 जून ) को यह जानकारी दी.
दंपति किराये के फ्लैट में खून से लथपथ पाए गए
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दंपति की पहचान नोतनदास उर्फ संजय सचदेव और उनकी पत्नी सपना नोतनदास के रूप में हुई है, जो भारत में दीर्घकालिक वीजा पर आए थे. पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने बताया कि दंपति सोमवार को अपने किराये के फ्लैट में खून से लथपथ पाए गए.
मोहिते ने कहा, ‘‘जब सपना नोतनदास ने अपनी बहन के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तब वह (उनकी बहन) सोमवार को फ्लैट पर आईं. उसके बाद यह घटना सामने आई.’’ उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने सपना नोतनदास को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
झगड़े के बाद चाकू से पत्नी की गर्दन, पीठ पर वार किया
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि नोतनदास ने झगड़े के बाद रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेज धार वाले चाकू से अपनी पत्नी की गर्दन, पीठ और कंधे पर कई बार वार किये, जिससे उनकी (पत्नी की) मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘इसके बाद, नोतनदास ने उसी हथियार से अपनी गर्दन पर वार कर लिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई.’’
उन्होंने बताया कि सपना नोतनदास और उनका पति मूल रूप से पाकिस्तानी नागरिक थे. मोहिते ने कहा, ‘‘हमारे रिकॉर्ड से पता चलता है कि वे नवंबर 2024 में दीर्घकालिक यात्रा वीज़ा पर भारत आए थे. दंपति पिछले छह महीनों से अपने दो बच्चों के साथ फ्लैट में रह रहे थे. हम उनके वीज़ा और अन्य पहचान दस्तावेजों का गहन सत्यापन कर रहे हैं.’’ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है.