Maharashtra News: महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'नशे के कारोबार में शामिल किसी भी नेता को कुचल देना चाहिए. जो लोग विधायक, सांसद बनेंगे उनके परिवार में किसी के पास ड्रग लाइसेंस नहीं होना चाहिए. मैं उन कांग्रेस नेताओं की सूची दे सकता हूं जिनके पास ऐसे लाइसेंस हैं.' सुधीर मुनगंटीवार ने ड्रग्स के मुद्दे पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं करने की बात भी कही.


अजित पवार बनेंगे सीएम?
मुनगंटीवार से अजित पवार की मुख्यमंत्री पद की इच्छा के बारे में भी खुलकर जवाब दिया है. उस समय उन्होंने कहा, किसी नेता का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त करने में कुछ भी गलत नहीं है. अगर अयोग्यता की सुनवाई में कुछ होता भी है तो इसका मुख्यमंत्री पद से कोई लेना-देना नहीं है. देवेन्द्र फडणवीस ने साफ कर दिया है कि विधान परिषद का रास्ता साफ है. वह एकनाथ शिंदे के जरिए 2024 का चुनाव लड़ेंगे.


कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात?
मुनगंटीवार ने कहा कि जहां भी जरूरत होगी वहां देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार की मदद से कैबिनेट का विस्तार करेंगे. महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एकतरफा फैसला देने की बात नहीं कही है. आम धारणा हो सकती है कि फैसला जल्दी किया जाना चाहिए. मुनगंटीवार ने कहा कि अगर हम प्रतिद्वंद्वी पर पैसा चाहने का आरोप लगाते हैं तो हम पराजयवादी मानसिकता में जा रहे हैं. मैं एक प्रस्ताव तैयार कर रहा हूं कि हमें सभी जातियों के प्रमुखों को एक साथ लाना चाहिए और अपनी-अपनी जातियों के माध्यम से एक विकास योजना तैयार करनी चाहिए. राज्य में शिवाजी महाराज का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय बनने जा रहा है. लंदन से 'बाघ' जल्द ही दर्शन के लिए राज्य में आएंगे.


ये भी पढ़ें: Ajit Pawar: 'क्या बेटा बनेगा मुख्यमंत्री?', अजित पवार की मां ने कह दी दिल की बात, जताई ये इच्छा