Shambhuraj Desai On Kunal Kamra Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कुणाल कामरा पर सुप्रीम कोर्ट के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का अपमान करने का आरोप लगाया. मंत्री ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि अब जवाब देने का वक्त आ गया है. 

महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा, "पानी सिर के ऊपर से चला गया है. कुणाल कामरा जानबूझकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे साहब को बदनाम किया. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यहां तक ​​कि सुप्रीम कोर्ट के ऊपर भी गलत स्टेटमेंट दिया है.'' 

शिवसैनिक की भाषा में जवाब देने का वक्त- शंभूराज देसाई

उन्होंने आगे कहा, ''शिवसैनिक की भाषा में उन्हें जवाब देने का समय आ गया है. हमलोग मंत्री हैं लेकिन पहले शिवसैनिक हैं. हमलोगों की सहनशीलता भी खत्म होने को है. अगर हम शिवसैनिक सड़क पर आ गए तो वो जिस किसी भी बिल में छुपकर बैठा है, उसको पकड़कर रास्ते पर लाएंगे. शिवसैनिकों के पास उन्हें जवाब देने की ताकत अभी है लेकिन हमें सीएम, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे साहब ने कहा है कि लॉ के तहत इसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.''

कामरा में अगर हिम्मत है तो सामने आएं-शंभूराज देसाई

शंभूराज देसाई ने ये भी कहा, 'कामरा में अगर हिम्मत है तो सामने आएं और बताएं कि वो कहा आ रहे हैं, हमारे शिवसैनिक वहां जाकर उन्हें जवाब देंगे. वो छिपककर बैठते हैं और पीछे से ऐसी कुछ बाते करते हैं. हमलोग आज ही मुख्यमंत्री साहब से बात करेंगे और पुलिस ऑफिसर को बताकर, वो जहां भी छिपे हैं, वहां से उनको निकालकर उचित कार्रवाई करने के लिए कहेंगे." 

उधर, बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र विधान परिषद में पैरोडी गीत के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ बुधवार (26 मार्च) को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया था. उन्होंने शिवसेना (UBT) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ भी इसी तरह का नोटिश पेश किया. 

विधान परिषद के नेता दरेकर ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, ‘‘कुणाल कामरा ने एक पैरोडी गाना गाया, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां शामिल थीं. अंधारे ने उस गाने का समर्थन किया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जो सदन की अवमानना ​​है.’’