विधानसभा में ऑनलाइन रमी खेलने के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के कृषि मंत्री मानिकराव कोकाटे ने मंगलवार (22 जुलाई) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और स्पीकर राहुल नार्वेकर को जांच के लिए पत्र लिखने जा रहा हूं. अगर इसमें कोई सच्चाई पाई गई तो मैं शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा दे दूंगा.
यह इतना छोटा विषय है, मुझे नहीं पता कि यह इतना लंबा क्यों बनाया जा रहा है. क्या आपको नहीं पता कि ऑनलाइन रमी खेलने के लिए मोबाइल नंबर और बैंक खाते की आवश्यकता होती है? मेरे पास ऑनलाइन रमी एप्लिकेशन से जुड़ा ऐसा कोई मोबाइल नंबर या बैंक खाता नहीं है. कहीं से भी पूछिए, मैंने ऑनलाइन रमी शुरू होने के दिन से एक रुपये का भी रमी नहीं खेला है. मैं रमी खेल भी नहीं सकता. इसलिए, मेरे खिलाफ आरोप निराधार हैं.
कोकाटे के इस्तीफे की उठ रही थी मांग
विधानमंडल सत्र के दौरान रमी खेलते हुए कोकाटे का वीडियो वायरल है. इसको लेकर कोकाटे के इस्तीफे की मांग को लेकर दवाब लगातार बढ़ रहा था. इसी को लेकर माणिकराव कोकाटे के नासिक के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सभी की नजरें टिकी थी.
अपने इस्तीफे की घोषणा करने के बजाय, माणिकराव कोकाटे ने कृषि विभाग की एक नई योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह कृषि समृद्धि नामक एक नई योजना शुरू कर रहे हैं. कैबिनेट ने किसानों के खेतों में पांच हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को मंजूरी दी थी, हालांकि, इसका जीआर जारी होना बाकी था, जो आज जारी किया गया. कोकाटे का वीडियो शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने एक्स पर पोस्ट किया था.
सीएम फडणवीस ने की आलोचना
इसके बाद मानिकराव कोकाटे की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आलोचना की थी. उन्होंने मीडिया से सोमवार (21 जुलाई) को कहा, ''मेरा मानना है कि यह बेहद अनुचित है. भले ही कोई कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग न ले रहा हो, फिर भी विधानसभा की चर्चाओं के दौरान गंभीरता से बैठना जरूरी है.''
फडणवीस ने कहा, ''कभी-कभी, अखबार पढ़ते समय ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन किसी को रमी खेलते हुए दिखाने वाला वीडियो कतई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने (मानिकराव कोकाटे) ने स्पष्ट किया है कि वे रमी नहीं खेल रहे थे, लेकिन जो कुछ भी हुआ वह गरिमापूर्ण नहीं है."