Shivsena News: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को राजनीतिक तौर पर एक और बड़ा झटका लग गया है और इस बार नुकसान देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के निचले सदन लोक सभा में हुआ है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने उद्धव ठाकरे गुट के सांसदों की मांग को खारिज करते हुए शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले (MP Rahul Shewale) को सदन में शिवसेना नेता (Shiv Sena leader in House) के तौर पर मान्यता दे दी है. वहीं भावना गवली पाटिल को चीफ व्हिप के तौर पर बरकरार रखा गया है.


12 सांसदों ने किया अनुरोध
लोक सभा सचिवालय ने सदन में शिवसेना नेता बदले जाने को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए यह बताया कि, अब सदन में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले होंगे. आपको बता दें कि मंगलवार को शिंदे गुट के 12 लोकसभा सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर राहुल शेवाले को नया नेता चुनने की जानकारी देते हुए उनसे नए नेता को सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया था. बता दें कि वर्तमान में लोक सभा में शिवसेना के कुल 19 सांसद हैं और इनमें से 12 सांसदों ने महाराष्ट्र के मुंबई दक्षिण मध्य से लोक सभा सांसद राहुल शेवाले को सदन में अपना नया नेता चुना है.


Maharashtra Politics: शिवसेना सांसद संजय जाधव ने शिंदे गुट पर निशाना साधा, कहा- 'लालच की सीमा होनी चाहिए'


किस आधार पर हुआ मंजूर
लोक सभा सचिवालय सूत्रों के मुताबिक, बहुमत के आधार पर ही नेता का चयन होता है, इस पैमाने के आधार पर ही 19 में से 12 सांसदों की मांग को स्पीकर ने मंजूर कर लिया. आदेश में सुप्रीम कोर्ट में दिए गए एक हलफनामे और हाल में पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच हुए विवाद में बहुमत के आधार पर किए गए फैसले की नजीर भी दी गई.


Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं ताजा रेट, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल का दाम?