Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महायुति गठबंधन की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार और उनकी ननद व एनसीपी (SP) उम्मीदवार सुप्रिया सुले आज बारामती लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. आज नामांकन से पहले सुनेत्रा पवार अपने पति और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचीं.


इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सुनेत्रा पवार ने कहा कि आज मेरे लिए बड़ा दिन है. मैं फॉर्म भरने जा रही हूं. इसलिए हम भगवान के पास आए थे, प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद लिया.



बारामती सीट पर पवार परिवार में कड़ा मुकाबला
वहीं सुप्रिया सुले के साथ उनकी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अमोल कोल्हे और कांग्रेस के पुणे लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर भी अपना पर्चा दाखिल करेंगे. एनसीपी के दोनों गुट बारामती में नामांकन दाखिल करने से पहले जुलूस निकालेंगे. बारामती सीट पर पवार परिवार में चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा. सुनेत्रा पवार अजित पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.


सुप्रिया सुले के नामांकन के होगी बड़ी रैली
एनसीपी (SP) पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रिया सुले के नामांकन दाखिल करने के बाद, एक संयुक्त रैली होगी जिसमें पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत मौजूद रहेंगे. वहीं अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के अनुसार सुनेत्रा पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करेंगी.


बारामती, सांगली और सतारा सीटों पर नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी पुणे पहुंच चुके हैं. जहां सुनेत्रा पवार, संजय काका पाटिल और उदयन राजे भोसले को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि हम ये तीनों सीटें जीतेंगे. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार में कहां फंसी बात?