Maharashtra Coronavirus Testing at Airport: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताया कि 24 दिसंबर से मुंबई, पुणे और नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे 97,805 यात्रियों में से 1,926 के सैंपल की जांच के बाद चार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि इसमें पुणे का एक अंतरराष्ट्रीय यात्री भी शामिल है, जिसे दिन में वहां हवाईअड्डे पर किए गए टेस्टिंग में संक्रमण का पता चला था. उन्होंने कहा कि इन हवाई अड्डों पर पाए गए चार पॉजिटिव मामलों में दो पुणे से, एक नवी मुंबई से है, जबकि एक मरीज पड़ोसी गोवा से है.

Continues below advertisement

जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपलउन्होंने कहा कि चारों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि किस प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है. चीन, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में मामलों में वृद्धि के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग 24 दिसंबर को शुरू हुई थी.

महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को 27 नए कोरोनो के मामले सामने आये थे. पिछली शाम से एक मौत की सूचना के साथ, महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,417 हो गई है. महाराष्ट्र ने बुधवार को 26 नए कोविड-19 मामले और एक मौत की सूचना दी थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, नवी मुंबई के एक निवासी की जांच रिपोर्ट (जो मुंबई हवाई अड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से पहुंचे थे) पॉजिटिव आई है. उनके स्वाब का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. पिछली शाम से अब तक 14,648 स्वैब नमूनों की जांच के साथ, राज्य भर में अब तक किए गए कोविड-19 परीक्षणों की संख्या बढ़कर 8,59,04,776 हो गई है.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: Pune Bus Accident: पुणे में स्कूल ट्रिप से लौट रही बस का भीषण सड़क हादसा, 27 छात्राएं हुई घायल