Mumbai News: महाराष्ट्र के होमगार्ड जवानों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें बीमा कवर का लाभ मिलेगा, जो आज से पहले उन्हें नहीं रहा था. पहली बार ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या मौत की स्थिति में अब बीमा कवर के हकदार होंगे. महाराष्ट्र सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

महानिदेशक ने जवान को सौंपा 25 लाख का चेकसोमवार को ही होमगार्ड के महानिदेशक डॉ बीके उपाध्याय ने होमगार्ड जवान लक्ष्मण विट्ठल अखाड़े को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा है. जानकारी हो कि होमगार्ड जवान लक्ष्मण विट्ठल ने पांच सितंबर 2022 को ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा दिया था.

वेतन खातों और बीमा लाभ के लिए बैंक से करारइस मौेक पर होमगार्ड के महानिदेशक ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की तरह ही होमगार्ड विभाग ने भी अपने कर्मचारियों के वेतन खातों और सभी बीमा लाभों के लिए निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के साथ करार किया है. इससे अब उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इस मौके पर लाभार्थी अखाड़े, एडिशनल डीजीपी बृजेश सिंह, रायगढ़ के एडिशनल एसपी अतुल जेंडे, एचडीएफसी बैैंक के अधिकारी और अन्य आला अधिकारी मौजूद थे.

महाराष्ट्र होमगार्ड देश में सबसे बड़ाजानकारी हो कि महिलाओं और तकनीशियनों सहित 45 हजार कर्मियों के साथ महाराष्ट्र होमगार्ड देश में सबसे बड़ा है. यह प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल के सहायक के रूप में कार्य करता है. यह विशेष कार्यों के लिए एक आपातकालीन बल के रूप में भी कार्य करता है.

जवानों को साल में 180 दिनों तक काम सुनिश्चित कर रहे अधिकारीइससे पहले मार्च 2022 में महाराष्ट्र में होमगार्ड के जवानों साल में कम से कम 180 दिन काम मिले इसके लिए प्रयास शुरू कर​ दिये गये थे. इसके लिए होमगार्ड के अधिकारियों ने राज्य के वन विभाग, महाराष्ट्र औद्यागिक विकास प्राधिकरण, आबकारी विभाग समेत अन्य विभागों को पत्र लिखकर कर्मियों की जरूरत होने पर होमगार्ड जवानों की मदद लेने को कहा था. जानकारी हो कि होमगार्ड जवानों को 10 घंटे की ड्यूटी के लिए 650 दिये जाते हैं. अधिक समय तक काम करने की स्थिति में उन्हें ओवरटाइम भत्ता भी देने का प्रावधान है.

Gadchiroli Naxal Attack: गढ़चिरौली में घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला, जवाबी फायरिंग में भाग में खड़े हुए नक्सली