Prithviraj Chavan on LPG Price Hike: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने बीजेपी (BJP) की केंद्र सराकर पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने पर कहा कि 'लोकसभा चुनाव से पहले सिलेंडर का दाम कम करना एक चुनावी हथकंडा है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की थी.


पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, जो बढ़कर अब 1000 रुपये और उससे अधिक हो गई है. ऐसे में दाम बढ़ाना और फिर कम करना एक चुनावी हथकंडा है. चव्हाण ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी के संबंध में अखबार में 'मोदी की गारंटी' विज्ञापन को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. चव्हाण ने कहा कि यह एक व्यक्ति विशेष के इमेज का विकास है और चुनाव आयोग को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए.





पीएम मोदी ने क्या कहा?
ऐसे विज्ञापन के लिए जनता के पैसों का उपयोग किया जाता है. चुनाव आयोग को यह राशि बीजेपी से वसूल करनी चाहिए. दरअसल पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा था कि 'महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा. विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा.' 


पीएम मोदी ने आगे लिखा कि 'रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.'



ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सिंगर नेहा सिंह राठौड़? इस बात से मिले संकेत