Maharashtra Election Survey Results: महाराष्ट्र में एनसीपी के अंदर टूट के बाद एक सर्वे कराया गया है. ये सर्वे टाइम्स नाउ नवभारत और ETQ ने कराया है. इस सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि, शरद पवार की पार्टी के अंदर टूट के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं. इसके लिए लोगों को चार ऑप्शन दिए गए थे. शरद पवार, अजित पवार, बीजेपी और ED या CBI. अब महाराष्ट्र की जनता का क्या मानना है आप आंकड़ों से समझिये.

Continues below advertisement

एनसीपी में टूट के लिए कौन जिम्मेदार?महाराष्ट्र की जनता से इस सर्वे में जब ये सवाल पूछा गया तो लोगों ने जवाब देकर चौंका दिया. 40 फीसदी लोगों का मानना है कि शरद पवार की एनसीपी में टूट के लिए खुद शरद पवार ही जिम्मेदार हैं. 18 फीसदी लोगों ने अजित पवार को इसका जिम्मेदार बताया है. वहीं 22 फीसदी लोग बीजेपी को एनसीपी में टूट का कारण बता रहे हैं. बाकी 20 फीसदी ऐसे लोग भी है जिन्होंने ED या CBI को इस टूट का कारण बताया है. 

एनसीपी में टूट के लिए किसे मानते हैं जिम्मेदार?A- शरद पवार, 40 फीसदीB- अजित पवार, 18 फीसदीC- बीजेपी, 22 फीसदीD- ईडी या सीबीआई, 20 फीसदी

Continues below advertisement

शरद पवार ने मानी ये बातबता दें, महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर दी थी. इसके बाद उनके साथ कई विधायकों ने भी शरद पवार का साथ छोड़ दिया. इसके बाद अजित पवार ने अपने चाचा को झटका देते हुए ऐलान किया कि वो एनसीपी के अध्यक्ष हैं. एनसीपी में विभाजन के बाद पार्टी अध्यक्ष और संस्थापक शरद पवार ने ये माना था कि वह पार्टी में पैदा हो रहे संकट को भांपने में विफल रहे. येवला शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा था, "मैंने गलत अनुमान लगाया... मुझे पार्टी में हो रहे घटनाक्रम का एहसास नहीं हुआ. मैं (विभाजन के लिए) किसी पर उंगली नहीं उठा रहा हूं और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं."

ये भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, BJP नेता की पत्नी की मौत, जानें क्या है पूरा मामला?