Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया. इस गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की. इस चुनाव में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को पीछे छोड़ दिया.

Continues below advertisement

दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच मुकाबले में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शरद पवार के नेतृत्व वाले दल एनसीपी (SP) को 29 सीट पर शिकस्त दी. अजित पवार की एनसीपी ने कुल 41 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, शरद पवार गुट को केवल 10 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा. अजित पवार ने कुल 59 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि शरद पवार ने अपने 86 प्रत्याशियों को मौका दिया था.

अजित पवार ने बारामती में युगेंद्र पवार को दी शिकस्त

Continues below advertisement

एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने शनिवार (23 नवंबर) को जारी नतीजों में अपने भतीजे और शरद पवार गुट के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक वोटों से हराया. पिछले साल अपने चाचा शरद पवार से अलग हुए अजित पवार ने पुणे जिले में स्थित अपने पारिवारिक गढ़ बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ा और उन्हें 1,81,132 वोट मिले, जबकि युगेंद्र पवार को 80,233 वोट हासिल हुए. इस प्रकार अजित पवार ने अपने छोटे भाई के बेटे युगेंद्र को 1,00,899 के अंतर से पटखनी दी.

शिंदे गुट ने उद्धव गुट के 36 उम्मीदवारों को हराया

उधर, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. शिवसेना के प्रत्याशी अपने विरोधी उद्धव गुट के उम्मीदवारों पर भारी पड़े. शिंदे की शिवसेना ने उद्धव गुट के 36 उम्मीदवारों को चुनाव में शिकस्त दी. शिवसेना ने 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे और कुल 57 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने 95 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे और महज 20 सीटों पर जीत हासिल की. बता दें कि राज्य में सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंर को मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें: