Ambedkar Jayanti 2025: भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुंबई के दादर स्थित चैत्य भूमि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भाषण से पहले दोनों उप-मुख्यमंत्रियों अजित पवार और एकनाथ शिंदे को भाषण का अवसर न दिए जाने पर उनके कार्यालय की ओर से नाराजगी जताई गई है.
राज्य शिष्टाचार के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पहले उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भाषण निर्धारित था. हालांकि, ऐन मौके पर उनके भाषण को कार्यक्रम से हटा दिया गया और सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भाषण तय किया गया. इससे दोनों नेताओं में नाराजगी की ख़बरे हैं.
उप-मुख्यमंत्री कार्यालय का सवाल
चैत्य भूमि पर अभिवादन सभा का आयोजन हर साल मुंबई महानगरपालिका और चैत्यभूमि प्रबंधन समिति द्वारा किया जाता है. बाबासाहेब की जयंती के अवसर पर होने वाली इस अभिवादन सभा में हर साल राज्य शिष्टाचार के अनुसार भाषणों का क्रम निर्धारित होता है और उसी के अनुसार भाषण दिए जाते हैं, लेकिन इस बार केवल राज्यपाल और मुख्यमंत्री के ही भाषण हुए.
इसके चलते उप-मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से राज्य शिष्टाचार विभाग के संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गई. हालांकि, कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने के कारण उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने इस लापरवाही भरे आयोजन की जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की है.
सीएम ने शेयर की तस्वीर
बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दादर के चैत्य भूमि स्थित नेत्रहीन स्कूल के विद्यार्थियों को उपहार वितरित किए गए. भरत जगताप, गणेश जोगदंड, रोहित कुमार, प्रवीण बोरसे और केतन पाटिल को सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी तस्वीर शेयर की है. इसमें अजित पवार भी नजर आ रहे हैं.