महाराष्ट्र के सोलापुर में करमाला की महिला आईपीएस अधिकारी डीएसपी अंजली कृष्णा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन और वीडियो कॉल पर गरमागरम बहस हो गई. दरअसल, माढा तालुका के कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत पर डीएसपी अंजली कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं. मौके पर गांव वालों और अधिकारी के बीच बहस छिड़ गई.
इसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उप मुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगाया और वह कॉल डीएसपी अंजली कृष्णा को थमा दिया.
IPS अफसर ने अजित पवार को पहचानने से किया इनकारफोन पर अजित पवार ने खुद को 'डीसीएम अजित पवार' बताते हुए कार्रवाई रोकने का आदेश दिया, लेकिन अधिकारी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि वह सीधे उनके फोन पर कॉल करें. इस पर अजित पवार नाराज़ हो गए और बोले– “तुम पर कार्रवाई करूंगा, इतनी हिम्मत है तुम्हारी? मेरा चेहरा तो पहचानोगी ना!” इसके बाद अजित पवार ने सीधा वीडियो कॉल किया.
वीडियो कॉल के दौरान अजित पवार ने अधिकारी को कार्रवाई रोकने और तहसीलदार से बात करने का निर्देश दिया. यह पूरा घटनाक्रम करीब 3.00 घंटे तक चला और अब दोनों के बीच की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्यकर्ताओं ने अजित पवार को फोन लगाकर खड़ा किया बवालग्रामस्थों का कहना था कि उत्खनन ग्राम पंचायत की अनुमति से हो रहा था, लेकिन कोई आधिकारिक दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका. ऐसे में महिला आईपीएस अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने अजित पवार को फोन लगाकर ही यह टकराव खड़ा कर दिया.
फिलहाल, इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. वहीं, इस घटना पर डीएसपी अंजली कृष्णा, तहसीलदार और प्रांताधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है और केवल इतना कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.