Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पूर्व विधान पार्षद विनायक मेटे (Vinayak Mete) की मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर एक कार हादसे में मौत होने के कुछ दिनों बाद सोमवार को कहा कि यह हादसा वाहन चालक के ''पूरी तरह से गलत निर्णय" के कारण हुआ. शिव संग्राम पार्टी के 52 वर्षीय नेता मेटे की 14 अगस्त को रायगढ़ जिले में मंडप सुरंग के समीप एक्सप्रेस-वे पर उस समय मौत हो गयी थी जब मुंबई की तरफ जा रही उनकी कार ने एक ट्रक को टक्कर मार दी थी.
पूर्व विधान पार्षद विनायक मेटे अपने गृह जिले बीड से मुंबई में मराठा कोटा के संबंध में राज्य सरकार द्वारा बुलायी एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे. फडणवीस ने सोमवार को हादसे में मेटे की मौत पर कांग्रेस विधायक वर्षा गायकवाड़ द्वारा पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब दिया.
Maharashtra: संजय राउत की न्यायिक हिरासत 5 सितंबर तक बढ़ी, ED ने एक अगस्त को किया था गिरफ्तार
चालक के गलती के कारण हुई मौतउपमुख्यमंत्री ने कहा, ''चालक ने लेन बदल ली और बायीं ओर से लेन के बीच में ही एक अन्य भारी वाहन से आगे निकलने की कोशिश की. बायीं लेन में पहले ही एक और भारी वाहन चल रहा था और उससे आगे निकलने की कोई जगह नहीं थी. यह चालक का पूरी तरह से गलत निर्णय था." राज्य के गृह मंत्री ने कहा, ''मेटे कार में पीछे की सीट पर बैठे थे और हादसे का असर उस ओर ही पड़ा. चालक की तरफ इसका असर नहीं पड़ा और न ही उस तरफ से वाहन को नुकसान पहुंचा."
मराठा समुदाय के आरक्षण के थे समर्थकबता दें कि पूर्व विधान परिषद सदस्य मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के समर्थक थे. वह रविवार को आरक्षण मुद्दे पर एक बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई जा रहे थे. दुर्घटना के तुरंत बाद शिंदे ने मेटे के समर्थकों को आश्वासन दिया था कि मामले की जांच कराई जाएगी.
Maharashtra: नांदेड़ में एक ही परिवार के पांच लोग तालाब में डूबे, सभी की मौत, ऐसे हुआ हादसा