Cold Play Concert Tickets: महाराष्ट्र साइबर सेल के चीफ यशस्वी यादव ने बताया कि बड़े इवेंट के समय यह ऐसा देखने को मिला कि कई लोग बड़े पैमाने पर टिकट खरीद कर रख ले रहे हैं और उसे दूसरे प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया के माध्यम से कई गुना दाम में बेंच रहे हैं. यशस्वी यादव ने बताया कि हमने इस मामले में जांच की इसके बाद दो बड़े टिकटिंग साइट 'बुक माय शो' और 'जोमैटो' के अधिकारियों को बुलाकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि दोनों साइट के ऑफिशियल से कहा गया है कि ऐसे मेजर इवेंट जहां पर टिकट की डिमांड सप्लाई से कई गुना ज्यादा है, वैसे इवेंट में टिकट खरीददार के नाम से बेचे जाएं, जिससे उसकी ब्लैक मार्केटिंग ना हो पाए. साथ ही इवेंट के वेन्यू पर जो उस टिकट के साथ पहुंचे वहां उसे भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अपना आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) दिखाना होगा. टिकट पर लिखा नाम और आईडी कार्ड का नाम मैच होने पर ही इवेंट में एंट्री मिले. 

साइबर सेल जारी करेगी श्वेत पत्रयशस्वी यादव ने आगे बताया कि महाराष्ट्र साइबर इस मामले में श्वेत पत्र भी जारी करने वाली है, जो सभी टिकटिंग प्लेटफॉर्म के ऑपरेटर्स से इनपुट लेकर बनाया गया है. यह श्वेत पत्र लीगल फॉर्म में होगा, जिसमें टिकट बेचने और टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर क्या-क्या टेक्निकल बदलाव की आवश्यकता है उसे लिखा जाएगा.

जानकारी के अनुसार, अमित व्यास नाम के वकील ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 जनवरी से 21 जनवरी 2025 को होने वाले कॉन्सर्ट के लिए कंपनी टिकट की कालाबाजारी कर रही है. व्यास ने कहा था कि टिकट की असली कीमत 2500 रुपये है जबकि थर्ड पार्टी के जरिए तीन लाख रुपये तक में बेची जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन टाइगर' के तहत एकनाथ शिंदे की नई सियासी चाल, उद्धव गुट के खास ने क्यों दिया इस्तीफा?