Maharashtra Corona Case: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है. आज प्रदेश में कोविड के 31,111 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 24 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. नए मामलों के बाद महाराष्ट्र में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,334 हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 29,092 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 122 नए मामले सामने आए हैं.


मुंबई में आए इतने केस 
अगर मुंबई में कोरोना के मामलों की बात करें तो यहां नए केस में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मुंबई में सोमवार को कोरोना के 6 हजार से भी कम नए मामले सामने आए, जो कि रविवार को आए मामलों से 24 प्रतिशत कम हैं. सोमवार को मुंबई में कुल 5,956 मामले सामने आए. वहीं बीते 24 घंटे में 15, 551 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर भी गए. 


इतनी है एक्टिव मरीजों की संख्या
इस ताजा आंकड़े के साथ मुंबई में अब कोरोना से रिकवर होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 93 हो गया है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की बात करें तो इस समय शहर में कुल 50,757 एक्टिव केस हैं. मौत की बात करें तो मुंबई में सोमवार को इस संक्रमण से 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई. बीएमसी के मुताबिक सिटी में मौजूदा एक्टिव केस में से 83 प्रतिशत केस ऐसे हैं जिनमें को भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है. 


ये भी पढ़ें


Mumbai Corona Update: मुंबई में 6 हजार से भी कम आए कोरोना के मामले, नए केसों में 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज


Mumbai Corona Update: मुंबई में फिलहाल 47 बिल्डिंग्स सील, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा